अम्बेडकर नगर में TVS एजेंसी के गालीबाज एजेंट की लड़कियों ने की पिटाई
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर: प्रतिमा यादव पुत्री घनश्याम यादव निवासिनी बनी शेरखानपुर ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि, 2020 में मेरी माता मंजू यादव के नाम से टीवीएस एजेंसी से स्कूटी फाइनेंस करवाया गया था, जिसकी किस्त हर महीने एजेंट दीपक को दिया करती थी। जिसकी महीने की किस्त 3129 रुपए निर्धारित था मगर एजेंट द्वारा ₹100 विजिट चार्ज हर मंथली भी लिया करता था। टीवीएस एजेंसी फाइनेंस के एजेंट दीपक कुमार द्वारा अपने निर्धारित स्थान पर अलग-अलग जगह पर बुलाकर पैसा लिया गया।
कई बार रशीद मांगने पर टाल दिया करता था फिर मैंने सोचा मेरा पैसा जमा नहीं कर रहा होगा जिसके कारण मैंने 3 महीने का किस्त रोक दिया। टीवीएस फाइनेंसर एजेंट दीपक कुमार द्वारा फोन पर मां बहन की भद्दी भद्दी गाली देकर पैसे लेने की बात कर रहा है की रिकॉर्डिंग मेरे फोन पर उपलब्ध है। रसीद की मांग की तो उसने कहा रसीद मिल जाएगा। दीपक मौर्य द्वारा फोन करके मुझे गालियां दी जा रही हैं
एजेंट दीपक मौर्य द्वारा मुझे मानसिक शारीरिक रूप से परेशान किया गया है। कई बार पहले एजेंट ने मुझे शारीरिक संबंध बनाने पर भी कहा मैंने इनकार किया तो यह मुझे टॉर्चर करने लगा। मामला बिगड़ते देख दीपक मौर्य ने प्रतिमा यादव से माफी मांगने के लिए टांडा रोड पेट्रोल पंप बुलाया जहां पर लड़की नहीं गाली देने वाले दीपक पर ताबड़तोड़ चप्पलों की बरसात कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टीवीएस एजेंसी के दीपक को हिरासत में लेकर कोतवाली आई।
युवती की शिकायत पत्र पर अकबरपुर थाने में दीपक मौर्य को बंद किया गया मगर, प्रतिमा ने बताया कि पुलिस ने 10:00 बजे रात को छोड़ दिया। दूसरी तरफ टीवीएस एजेंसी फाइनेंसर ओं में हड़कंप मचा है खबर प्रकाशित होते हैं, टीवीएस में 24 घंटे के लिए फाइनेंस के सारे कलेक्शन को रोक दिया है। और दीपक मौर्य को टर्मिनेट करने की भी बात कही गई है।