अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए डिप्टी CM से की मुलाकात
अंबेडकर नगर। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल उपमुख्यमंत्री/ स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक उत्तर प्रदेश सरकार से मिला।
शुभम ओझा निवर्तमान प्रदेश महासचिव छात्र सभा के नेतृत्व मे आज अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश मे नेशनल हेल्थ पॉलिसी 2017 के बिंदु 11.4 के अनुसार CHO के पद पर फार्मासिस्ट की भर्ती किये जाने एवं छोटी बीमारियों मे उड़ीसा और हरियाणा की तर्ज पर फार्मासिस्ट को अधिकार दिये जाने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव से पत्र लिख कर मांग करने का अनुरोध स्वास्थ्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से किया गया गया साथ ही नेशनल हेल्थ पॉलिसी एवं हरियाणा सरकार एवं उड़ीसा सरकार के पत्र की कॉपी सौपी गई उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक उत्तरप्रदेश सरकार (स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रभार) द्वारा संगठन की मांगो को ध्यान से सुनते हुए चर्चा की गई एवं शीघ्र ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखने की बात कही है।
फार्मासिस्ट हित मे इस शानदर कार्य हेतु अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल मे शामिल संगठन के युवा साथियों शुभम अग्रहरि, रवि कुमार(पूर्व जिलाध्यक्ष छात्र सभा मऊ जनपद) उमेश कुमार ,अमरेन्द्र प्रताप को धन्यवाद दिया।