अम्बेडकर नगर: मुफ्त राशन वितरण में कोटेदार की कटौती से गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
गणेश मौर्य
अंबेडकर नगर : गरीबों को मिलने वाली मुक्त सरकारी राशन योजना के तहत शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 को देखते हुए 1 महीने में दो बार कार्ड धारक को सरकारी राशन की दुकान से मुफ्त राशन देने का ऐलान किया गया है। मगर सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं राशन वितरण प्रणाली में झोलझाल इसको लेकर ग्रामीणों ने कोटेदार के खिलाफ जमकर विरोध किया।
आपको बताते चलें कि गरीबों के निवाले को कोटेदार हजम कर जा रहे हैं। वह कार्डधारकों के राशन में कटौती कर रहे हैं। इसकी शिकायत आए दिन कार्डधारक अफसर समेत से कर रहे हैं। राशन की कटौती किए जाने से कार्डधारकों में आक्रोश है।
जिले भर में 9 ब्लाक है। जिसमें अकबरपुर, जलालपुर, बसखारी, जहांगीरगंज ,टांडा भीठी ,आलापुर भियाओ, कटेहरी , रामनगर,है। टांडा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अरसावा ग्राम सभा के लोगों ने कोटेदार प्रेम चंद्र वर्मा पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कोटेदार द्वारा गरीबों का राशन डकार लिया जाता है।
सरकार की मुफ्त राशन योजना हर यूनिट पर 5 किलो मिलना चाहिए उस पर भी कम राशन दिया जा रहा है। ग्राम सभा के प्रधान ने बताया कि जांच के लिए जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की गई है।कोटेदार कार्डधारकों के राशन में कटौती करके वितरण कर रहे थे। इस बात को लेकर वहां पर हंगामा भी हुआ। दर्जनों कार्डधारक कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।